नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कभी भी टीम इंडिया को जीत की बधाई देना नहीं भूलते. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत ने हर किसी का दिल जीत लिया. मास्टर ब्लास्टर ने भी टीम इंडिया को ट्वीट कर जीत की बधाई दी.
सचिन ने अपने ट्वीट में पूरी टीम को बधाई देने के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मुरली विजय और आर अश्विन का नाम लिया, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का नाम लेना वह भूल गए. सचिन ने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, हमारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया विराट कोहली, मुरली विजय, रोहित शर्मा….और अश्विन के 300 विकेट के लिए भी बधाई, बहुत अच्छा लड़कों!
तेंदुलकर द्वारा पुजारा का नाम नहीं लेने पर यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए. लोगों ने कहा कि आप चेतेश्वर का नाम कैसे भूल गए. एक ने ट्वीट कर कहा, आपने टेस्ट में रीढ़ की हड्डी पुजारा का नाम नहीं लिया, आप भूल गए. पुजारा ने भी इस मैच में शानदार 143 रन की शानदार पारी खेली थी. उनके ट्वीट की वजह से ट्विटर यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें काफी ट्रोल किया.