क्या 2024 में बंद हो जाएगा Gmail ? 

इन दिनों गूगल जीमेल को लेकर खूब चर्चा है। दरअसल कहा गया है कि गूगल अपनी प्रमुख मेल सर्विस को बंद करने जा रहा है। जब ये खबर लोगों को पता चली तो किसी को इस पर यकीन हुआ। हालांकि इन खबरों के कुछ समय बाद ही गूगल की तरफ से इसके बारे में स्पष्ट जानकारी दे दी गई। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

क्या है पूरा मामला

क्या जीमेल (Gmail) बंद हो रहा है? ये सवाल लोगों के द्वारा खूब पूछा गया है। ऐसे में गूगल ने खुद इस बात की जानकारी दी। एक एक्स पोस्ट में गूगल ने कहा कि जीमेल यहाँ रहने के लिए है। गूगल ने अपने यूजर्स की चिंताओं को दूर करने के लिए अपने सामाजिक प्रभाव का इस्तेमाल किया है।

दरअसल, खबरें आई थीं कि जीमेल 1 अगस्त, 2024 से काम करना बंद कर देगा, जिससे करोड़ों यूजर्स के बीच भ्रम पैदा हो गया।

जीमेल बंद हुआ तो क्या होगा

अगर Google जीमेल को बंद करने का फैसला करता है, तो ये करोड़ों यूजर्स के लिए दुविधा वाली बात होगी क्योंकि गूगल अपने एंटरप्राइज ग्राहकों को अनुकूलित जीमेल आईडी की भी सुविधा देता है। इतना ही नहीं जीमेल आईडी का उपयोग साइन इन करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स में किया जाता है। 

जारी रहेगी जीमेल सुविधा 

ऐसे में अगर आपके पास भी जीमेल के बंद होने की कोई खबर आती है तो उस पर भरोसा न करें क्योंकि खुद गूगल के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ये सर्विस बंद नहीं होने वाली है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com