जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा है कि क्वाड एक महत्वपूर्ण मंच है और प्रधानमंत्री मोदी के जापान दौरे पर क्वाड को लेकर बातचीत हो सकती है। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। भारत और जापान के साथ ही अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी क्वाड के सदस्य हैं। यही वजह है कि क्वाड को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
क्वाड महत्वपूर्ण मंच, बेशक चर्चा हो सकती है’
भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने टोक्यो में भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया कि ‘क्वाड एक महत्वपूर्ण मंच है और यह समान सोच वाले देशों का महत्वपूर्ण संगठन है, जो हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में समृद्धि, शांति और स्थिरता के लिए साथ आए हैं। इसलिए जब क्वाड के दो अहम सदस्य देशों के प्रमुखों की मुलाकात होगी तो उसमें बेशक क्वाड और वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है।’
‘कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर’
प्रधानमंत्री मोदी 29-30 अगस्त 2025 को जापान दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री टोक्यो में भारत-जापान के 15वें वार्षिक सम्मेलन में जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के साथ शिरकत करेंगे। भारतीय राजदूत ने कहा कि ‘पीएम मोदी के जापान दौरे पर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। सिबी जॉर्ज ने कहा प्रधानमंत्री का ये दौरा दोनों देशों के रिश्तों को अगले 10 वर्षों के लिए नई दिशा देगा। कई सारे एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और अहम दस्तावेज भी जारी किए जाएंगे।’
जॉर्ज ने कहा कि भारत और जापान के शानदार रिश्ते रहे हैं, जिनमें राजनीतिक, व्यापारिक और लोगों के लोगों से रिश्ते भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। बीते 10 वर्षों में दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण की दिशा में काम हुआ और हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal