ट्रेविस स्कॉट फिलहाल काफी लाइम लाइट में है. कायली जेनर के साथ नाम जुड़ने के बाद लोगों और मीडिया की इतनी अटेंशन पाने पर वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन जो लोग ट्रेविस को जानते हैं उन्हें पता है कि ट्रेविस इश्क के मामले में बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. ऐसा लगता है कि ट्रेविस इस कार्दशियन-जेनर घराने की इस उन्नीस वर्षीय ब्यूटी पर फ़िदा हो गए हैं लेकिन शायद वो इस मामले में ज्यादा सीरियस नहीं होना चाहते हैं. इसके आलावा ट्रेविस और टाइगा के बीच प्रतिद्वंदिता भी है तो ट्रेविस इस बात से भी खुश हैं कि टाइगा की लम्बे वक्त तक गर्लफ्रेंड रही कायली अब उनके साथ हैंगऑउट कर रही हैं और अगर टाइगा को गुस्सा दिलाना है तो जिस लड़की से उन्होंने दो साल तक डेट किया था उस लड़की के नजदीक जाना ही काफी है.
मशहूर सिंगर एड शीरन की बिलकुल हमशक्ल है ये दो साल की बच्ची

एशले ग्राहम ने लगा दी स्विमिंग पूल में आग
ट्रेविस और कायली जेनर के बीच रोमांस की उड़ती खबरे तब आने लगी जब जब उन्हें कोहचेला में एक साथ पार्टी करते देखा गया. इन दोनों को डिज़ाइनर जेरेमी स्कॉट की मोशीनो कैंडी क्रश पार्टी में काफी करीब देखा गया. कायली और ट्रेविस पार्टी में एक प्राइवेट टेबल की तरफ गए जहाँ उनके काफी दोस्त भी मौजूद थे और सब ने वहाँ डीजे का मजा लिया। थोड़ी देर बाद ही ट्रेविस वहाँ से उठकर चल दिए और उनके पीछे कायली भी अपने दोस्तों के साथ चली आयी. अब इतना कुछ देख सुन कर टाइगा कितना जल भून रहे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
