सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक वीडियो में एक नाचती-गाती युवती दिख रही है जिसके गुरमेहर कौर होने का दावा किया जा रहा है.
असलियत ये है कि वीडियो छह महीने पुराना है और दुबई का है और यू-ट्यूब पर लाखों लोग इसे पहले से देख चुके हैं.
ये वीडियो कई फ़ेसबुक ग्रुपों में शेयर किया जा रहा है, शराब पीने और डांस करने के लिए ‘गुरमेहर कौर’ की आलोचना की जा रही है.
यूट्यूब के लंबे वीडियो को एडिट करके फ़ेसबुक और व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा है.
अभी अभी RBI ने सभी बैंको को दी चेतावनी, कटे-फटे नोट लेने से न करें इनकार
वीडियो के साथ लिखे गए एक मैसेज में कहा गया है, “मैं नहीं दारू पी रही हूं मेरी ज़बान पी रही है. शराब शबाब और मस्ती, यही है वामपंथी चरित्र.”
असली वीडियो क़रीब चार मिनट लंबा है और इसे यूट्यूब पर “दुबई में ख़ूबसूरत लड़की नुसरत फ़तेह अली ख़ान के गीत पर कार में डांस करते हुए” शीर्षक से क़रीब छह महीने पहले साझा किया गया था.
कार का स्टीयरिंग व्हील बाईं ओर है और दुबई की एक कंपनी की पानी की बोतल भी दिख रही है. ऐसे में ये दावा सही लगता है कि वीडियो दुबई का है.
एक ही कोण से देखने पर गुरमेहर का चेहरा भी वीडियो में दिख रही लड़की से मिलता-जुलता दिखता है लेकिन दोनों की नाक में और गाल की हड्डियों में काफ़ी फ़र्क है.
चेहरों की तुलना करने वाली ऑनलाइन एप्लीकेशन के मुताबिक दोनों चेहरों में बीस फ़ीसदी तक की समानता है.
अब आप ख़ुद ही तय कर सकते हैं कि दुबई की कार में डांस कर रही लड़की गुरमेहर है या नहीं.