हर इंसान को अपना भविष्य जानने की उत्सुकता रहती है. इंसान की शारीरिक बनावट उसके बारे में बहुत कुछ बताती है. इसी तरह आपका अंगूठा भी आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है.
आपके अंगूठे में कितनी लचक है इससे आपका स्वभाव भी निर्धारित होता है. यह इस बात की सूचना देता है कि आपका अपनी लाइफ को लेकर क्या नजरिया है यानी आप अपने विश्वासों और मूल्यों के प्रति कितना दृढ़ या लचीले हैं. आपके स्वभाव की क्या खामियां हैं और क्या अच्छाइयां. आइए जानते हैं…
अंगूठे को ढीला रखिए और अंतिम भाग को फिक्स रखिए. दूसरे हाथ की मदद से अंगूठे को रोटेट करिए. इसके बाद दो स्थितियां बनती हैं.
एक- अगर आपका अंगूठा आसानी से पीछे की ओर चला जाता है और विरोध नहीं करता है.
दूसरी- आपका अंगूठा बिल्कुल नहीं घूमता है और मूवमेंट का विरोध करता है.
जिन व्यक्तियों का अंगूठा लचीला होता है और पीछे के ओर मुड़ जाता है वह लचीले स्वभाव वाले व्यक्ति होते हैं. ऐसे व्यक्तियों में परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेने की योग्यता होती है. इन खूब धन कमाने की चाहत होती है लेकिन प्रयास करने पर भी धन बचाना इनके लिए कठिन होता है. यह अपने समय को बेकार नष्ट करने की बजाय कुछ उपायोगी कामों में लगाना पसंद करते हैं.
अगर आपका अंगूठा मूव नहीं करता है तो इससे यह प्रदर्शित होता है कि आप पारंपरिक और कंजरवेटिव हैं. आप बहुत ही रिजर्व रहते हैं और नए बदलावों और नए तरीकों का विरोध करते हैं. आप बदलावों के प्रति बिल्कुल भी सहज नहीं होते हैं.
अगर अंगूठा मुड़ जाता है- आपको सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है. आपके स्वभाव की वजह से लोग आपकी तरफ बहुत आकर्षित होते हैं. इनके स्वभाव में एक कमी यह होती है कि दूसरों की बातों से जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और जल्दी भावुक हो जाते हैं.
अगर आपके हाथ में जरूरत से ज्यादा लचक है तो यह भी अच्छा नहीं है. थोड़ी सी दृढ़ता भी जरूरी है क्योंकि आप किसी भी काम को करने से पहले थोड़ा सतर्क हो जाते है. आप किसी भी मदद करने के लिए बिना सोचे-समझे मत दौड़ जाएं. दूसरों के लिए त्याग करना अच्छी बात है लेकिन आपको मदद करने से पहले यह जरूर देखना चाहिए कि कोई आपके उदार स्वभाव का कोई गलत इस्तेमाल ना कर ले.
अगर आपकी सारी अंगुलियां और अंगुलियों का आखिरी भाग भी बिल्कुल अकड़ा हुआ है और उसमें बिल्कुल भी लचक नहीं है तो आप बहुत ही जिद्दी किस्म के होते हैं. आप जो चाहते हैं उसे पाकर रहते हैं. यह आपके स्वभाव की यही बात कई बार खासियत होती है और कई बार बुराई के रूप में भी सामने आती है.
अगर आपका एंड जोन (अंगूठे का आखिरी भाग) भी बहुत स्थिर है और किसी भी रोटेशन का विरोध करता है तो इसका मतलब है कि आप अपनी चीजों को अपने ही तरीके से करना पसंद करते हैं. अगर आपको कोई दूसरा सलाह देता है तो आप उस पर ध्यान नहीं देते हैं चाहे वह सलाह कितनी ही बढ़िया क्यों ना हो.