बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव लिमिटेड असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पोस्ट पर भर्तियां कर रहा है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेट मल्टीपर्पज पद की 200 भर्तियां है। जिसमें बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 19 और सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 181 पद हैं। अप्लाई करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। उम्मीदवारों को बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव लिमिटेड के पोर्टल bscb.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन करने की आरभिंक दिनांक: 9 मार्च, 2021
ऑनलाइन करने की आखिरी दिनांक: 26 मार्च, 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आखिरी दिनांक: 26 मार्च, 2021
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की आखिरी दिनांक: 10 अप्रैल, 2021
आवेदन शुल्क:
एससी/एसटी और दिव्यांग के लिए- 550 रुपये
समान्य/ओबीसी और अन्य- 750 रुपये
वेतनमान:
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 11765-31540/- वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा:
उम्मीदवारों की आयु 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन:
-सबसे पहले बीएससीबी के ऑफिशियल पोर्टल bscb.co.in पर जाएं
-होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं
-अब संबंधित भर्ती के क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
-अब उम्मीदवार यहां आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
चयन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा तथा ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों की 150 मिनट की मुख्य परीक्षा होगी। इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, हिंदी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर सही में से 0।25 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://bscb.co.in/pdf/ast.pdf