इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बीते दिन 29 साल के हो गए. 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट काफी कम समय में ही विराट क्क्रिक्केट इतिहास के महान बल्लेबाजों की क़िस्त में शामिल हो गए है. आप कोहली की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि महज 9 साल के करियर में ही विराट ने 49 शतक लगा दिए है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 17 शतक ठोके है बल्कि वनडे मैचों में 32 शतक जड़े है. तो चलिए आपको बताते है कोहली के अभीतक के करियर से जुडी रोचक जानकारियां..
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक 24 दिसंबर 2009 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा था. वहीं टेस्ट में कोहली ने अपना डेब्यू 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था जबकि टेस्ट में अपना पहला टेस्ट शतक 24 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में लगाया था. हालांकि विराट के करियर के शुरूआती साल कुछ ख़ास नहीं थे.
बता दें कि कोहली के 2012 से पहले तक मात्र 8 शतक ही थे. लेकिन पिछले पांच सालों में कोहली ने अपने करियर को शानदार मोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने 24 और शतक जड़े और अपने शतकों की संख्या 32 पहुंचा दी जो कि अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दुसरे नंबर पर है.वहीं साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली अब तक 17 टेस्ट शतक लगा चुके हैं.
अपने डेब्यू साल में कोहली ने कोई शतक नहीं जमाया था. जबकि 2012 में 3 शतक, 2013 में 3 शतक, 2014 में 2 शतक, 2015 में 2 शतक, 2016 में 4 शतक और 2017 में 2 शतक जड़े है.