कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने दिल्ली के कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी है। सुनंदा पुष्कर मामले में आरोपित शशि थरूर की तरफ से दायर आवेदन में उन्होंने तीन देशों में जाने के लिए इजाजत मांगी है।
उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ खास मौके पर बाहर तीन देशों में जाना है। इसी मामले में इसके लिए उन्होंने कोर्ट को रुख किया है। इस मामल में गुरुवार को सुनवाई होगी।
बता दें कि वर्ष 2014 में हुई सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर आरोपित हैं। इस केस में पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार का नाम भी सामने आ चुका है।
बताया जाता है कि पाकिस्तानी पत्रकार के साथ थरूर के रिश्ते की बात को लेकर ही सुनंदा पुष्कर मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान अभियोजक ने इस बात का जिक्र किया था।