नए साल के मौके पर बेंगलुरू में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का एक शो होने वाला था जिस पर कर्नाटक सरकार ने अनुमति देने से मना कर दिया था. जिसके बाद आयोजकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस पूरे मामले पर अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए कहा-सनी लियोन के प्रोग्राम से क्या दिक्कत है? इस तरह के प्रोग्राम से कौन से फंडामेंटल राइट्स को नुकसान पहुंचता है?कोर्ट की सरकार को फटकार, सनी लियोनी के शो से क्यों है परेशानी ?

वहीं दूसरी ओर सनी लियोनी ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर शो में शिरकत करने से मना कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया. जब से बेंगलुरु पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वो नये साल की पूर्व संध्या पर इवेंट में मुझे, मेरी टीम और इवेंट में आने वाले लोगों को सुरक्षा दे पाने में सक्षम नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में मुझे लगता है इस शो को रद्द ही कर दिया जाए, क्योंकि सुरक्षा प्राथमिक होती है. कन्नड़ संगठनों का कहना था कि शो के आयोजन से भारतीय संस्कृति को ठेस पहुंचेगी.