जिस वक्त का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार आज वो आ ही गया. देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान आज से शुरू हो गया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह वैक्सीन तब लगवाएंगे, जब उनका नंबर आएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है, सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी.

अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने या फिर बीजेपी का वैक्सीन बताने पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन किसी को जबरदस्ती नहीं लगाया जा सकता है. यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है और यह वैक्सीन का प्रोटोकॉल भी है, लेकिन किसी को वैक्सीन के बारे में दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहीं. जिस तरीके से सरकार ने प्राथमिकता तय की है, उसी हिसाब से टीके लगाए जाएंगे. सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, उसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जिसमें पुलिस के लोग आते हैं, फिर 50 साल से ऊपर के लोगों को या फिर बीमार लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी.
सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं. वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal