कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी

कोरोना वायरस के चलते स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत कई शहरों में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये तक कर दी गई है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि पश्चिम रेलवे ने मुंबई के अलावा वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपये तक बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि का फैसला रेलवे परिसर में लोगों के अतिरिक्त भीड़ को रोकने के लिए एक अस्थायी कदम है।

गुजरात के जिन चार गैर-उपनगरीय स्टेशनों के प्लैटफॉर्म टिकट के रेट बढ़े हैं, उनमें अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, महेसाणा, विरामगम, मणिनगर, समख्याली, पाटन, ऊंझा, सिद्धपुर, सामरमती (एसबीटी) और सामरबती (एसबीआईबी) शामिल हैं।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के 139 स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू की गई है। रतलाम मंडल के अंदर आने वाले स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है।

इससे पहले पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में ट्रेनों के वातानुकूलित यात्री कोच का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर फिक्स करने के आदेश दिए थे। ताकि यात्रियों को कंबल की जरूरत न पड़े।

रतलाम रेल मंडल के अंदर आने वाले स्टेशनों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। उधर मुंबई के सभी स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक 39 मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई में मंगलवार सुबह एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com