कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन समारोह से दूरी बना ली है. इसी महीने 10 मार्च को होली का त्योहार है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा. सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक-दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव.
मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें.’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होती है. इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘दंगे के बाद और कोरोना वायरस की वजह से मैं भी होली नहीं मना रहा हूं, हमारे मंत्री और विधायक भी होली नहीं मनाएंगे.