दुनिया भर में 3000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड पर भी पड़ने लगा है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरस के डर से अपनी पेरिस ट्रिप को कैंसिल कर दी है.

दीपिका को 3 मार्च को पेरिस में हो रहे फैशन वीक में इनवाइट किया गया था. इस इवेंट को लग्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन आयोजित कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण को पेरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए फ्रांस जाना था. लेकिन कोरोना वायरस की महामारी फ्रांस में भी प्रवेश कर चुकी है. जिसकी वजह से उन्होंने अपने फ्रांस ट्रिप को कैंसिल कर दिया है.
बता दें कि दीपिका अपनी अगली फिल्म “83” में कपिल देव की पत्नी रोमी देव के रूप में नजर आएंगी. यह फिल्म 1983 में विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कपिल की कहानी पर आधारित है.
फिल्म “83” का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जा रहा है जबकि रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इसको प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह नजर आएंगे. वो कपिल देव का अभिनय कर रहे हैं.
इसके अलावा दीपिका हॉलीवुड की हिट कॉमेडी फिल्म “द इंटर्न” पर आधारित हिंदी फिल्म में भी काम कर रही हैं. उनके साथ ऋषि कपूर भी फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म को 2021 में रिलीज रिलीज किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal