हिंदी सिनेमा में इरफान खान की शोहरत का सबूत उनकी नई फिल्म अंग्रेजी मीडियम ने पहले ही दिन दे दिया है। देश के तमाम सिनेमाघरों के बंद होने और कोरोना वायरस के भय से लोगों के सिनेमाघरों में कम आने के बावजूद फिल्म अंग्रेजी मीडियम ने रिलीज के पहले दिन अनुमान से कहीं ज्यादा की कमाई की। दिल्ली में सिनेमाघर बंद होने के चलते दिल्ली उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजियाबाद और नोएडा के सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी काफी देखी जा रही है।

इरफान खान की पिछली फिल्म कारवां अगस्त 2018 में रिलीज हुई थी, उसके बाद इरफान ने सिर्फ एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम साइन की और इसे भी अपने इलाज के दौरान ही पूरा कर दिया। इरफान का इलाज अब भी चल रहा है और इसी के चलते वह इस फिल्म के प्रचार प्रसार के दौरान चाहकर भी अपने चाहनेवालों के बीच नहीं आ सके। होमी अदजानिया निर्देशित फिल्म अंग्रेजी मीडियम में लोगों को इरफान और दीपक डोबरिया का ‘भाईचारा’ खूब पसंद आ रहा है।
शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अंग्रेजी मीडियम ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को चार करोड़ तीन लाख रुपये की कमाई की। जबकि आशंका ये जताई जा रही थी कि कोरोनो के भय से लोग सिनेमाघरों में नहीं आएंगे। यही नहीं कोरोना के डर से देश के कई राज्यों में सिनेमाघर भी बंद हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म दो करोड़ रुपये के आसपास की भी ओपनिंग ले लेगी तो ये बड़ी बात होगी।
फिल्म के अनुमान से दूनी ओपनिंग लेने के चलते फिल्म निर्माता दिनेश विजन काफी खुश हैं। निर्देशक होमी अदजानिया भी इसे फिल्म की दिल को छू लेने वाली कहानी का करिश्मा मान रहे हैं। इरफान के प्रशंसकों ने तो फिल्म को ओपनिंग में बड़ी मदद की है। अमर उजाला के फिल्म रिव्यू में अंग्रेजी मीडियम को साढ़े तीन स्टार मिले हैं। उधर, अंग्रेजी मीडियम को मिली तारीफों के चलते टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी पड़ तुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal