कोरोना का कहर, देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या हुई 19984

कोरोना वायरस  ने पूरी दुनिया को तबाह कर दिया है. अब तक इस वायरस से दुनिया भर में कम से कम 1 लाख 77 हज़ार लोगों की मौत हुई है. अकेले अमेरिकी में 45 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. जबकि करीब 25 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि पूरी दुनिया से कोरोना खत्म होने के बाद ही इस महामारी से लोगों को आजादी मिलेगी.

गुजरात में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में मरीजों की संख्या 2272 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह अहमदाबाद में 61, सूरत में 17, वडोदरा में 8, राजकोट में 1, अरवल्ली में 5 और बोटाद में 2 नए मामले सामने आए हैं. पांच लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 95 हो गया है.

लोकसभा सचिवालय के बाद अब कोरोना का संक्रमण विमानन मंत्रालय तक पहुंच गया है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को आफिस आए एक कर्मचारी को मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए सभी सहकर्मियों को आइसोलेट में जाने को कहा जा चुका है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com