कोरोना का आतंक: पाकिस्तान में अब तक कुल 34,370 मामले सामने आ चुके

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में और तेजी देखी जा रही है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर पंजाब और सिंध प्रांत में देखा जा रहा है। पंजाब और सिंध प्रांत को मिलाकर अकेले अब तक यहां 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यह पाकिस्तान में आए कुल मामलों का सबसे ज्यादा है।

पाकिस्तान में अब तक कुल 34,370 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 25 हजार से अधिक मामले अकेले पजाब और सिंध प्रांत से हैं।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो पाकिस्तान में इस दौरान कुल 2255 नए मामले सामने आए है। 24 घंटों में वहां 31 लोगों की मौत भी हुई है।

ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान में अब तक आए कुल 34,370 मरीजों में से 24,821 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं पाकिस्तान में अब तक 737 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। यहां 8812 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रेडियो पाकिस्तान द्वारा जारी एक टैली के अनुसार, पंजाब प्रांत में अब तक सबसे अधिक कुल 13,225 मामले सामने आ चुके हैं।

इसके बाद सिंध प्रांत में 12,610 मरीज सामने आए हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 5,021 मामले तो वहीं बलूचिस्तान में 2158 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना के कहर की चपेट में अब तक 759 लोग आ चुके हैं। इसके अलावा गिलगित बाल्टिस्तान में 475 मामले और पीओके(गुलाम कश्मीर) में 88 मामले सामने आए हैं।

पाकिस्तान में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में 200 फीसद की वृद्धि हुई है। मानवाधिकार आयोग की इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि कोरोना महामारी के दौरान देश के सबसे गरीब तबके की हालत और खराब हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com