अमेरिका में भारतीय मूल की मात्र 14 वर्षीय किशोरी अनिका चेब्रोलू ने कोरोना वायरस संक्रमण से निजात दिलाने में मददगार इलाज की खोज की है। अनिका ने अपने शोध के लिए 25 हजार डॉलर यानी करीब 18 लाख रुपये का इनाम जीता है।
यह घातक वायरस अपने प्रोटीन के जरिए अपना संक्रमण फैलाता है। अनिका ने बताया कि वह पिछले साल एन्फ्लुएंजा के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई थी। इसलिए वह इसका इलाज खोजना चाहती थी।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद उसने इसका इलाज खोजने पर ध्यान केंद्रित किया। अमेरिकी कंपनी थ्रिएम द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता के फाइनल में अनिका समेत 10 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार प्रोटीन को निष्क्रिय करने के लिए अनिका ने एक मॉलिक्यूल की खोज की है। अनिका ने इन-सिलिको प्रक्रिया का इस्तेमाल कर इस मॉलिक्यूल को खोज निकाला जो सार्स कोविड-2 वायरस के स्पाइक प्रोटीन से जुड़ जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal