अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने ब्वॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ सगाई कर ली है. ये गुड उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है. सोशल मीडिया पर तस्वीर के जरिए फ्रीडा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी इंगेजमेंट का अनाउंसमेंट किया है.

फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अब सब कुछ समझ आने लगा है. जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है. कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगे हैं.”
फ्रीडा ने आगे लिखा, “तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो. तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी. पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार.” आपको बता दें कि फ्रीडा की उम्र 35 साल है.
फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है. फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाकरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है. इसके साथ ही कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है. मंगेतर.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal