उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों से फैले तनाव को कूटनीतिक रास्ते से सुलझाने की कोशिश जारी है. इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर तूफानी बादल इकट्ठा हो रहे हैं.
उन्होंने सैनिकों से कहा कि अमेरिकी सेना को युद्ध के लिए तैयार होकर अपने हिस्से का काम जरूर करना चाहिए.
मैटिस ने सैनिकों से तैयार रहने का आह्वान करने के दौरान संघर्ष के बारे में कोई बयान नहीं दिया, लेकिन कहा कि युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक रास्ता ही सबसे अच्छा अवसर होता है.
मैटिस ने 82वें एयरबोर्न डिविजन्स हॉल ऑफ हीरोज में वहां मौजूद कई दर्जन सैनिकों और वायुसेना से जुड़े कर्मियों से कहा, ‘मेरे बेहतरीन युवा सैनिकों, एक मात्र रास्ता यह है कि हमारे राजनियक संबंधित अधिकारी से बात करें, लेकिन आप आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal