अफ्रीकी देश गिनी की राजधानी कोनाक्री के एक तेल टर्मिनल में हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत, 241 लोग घायल
अफ्रीकी देश गिनी की राजधानी कोनाक्री में कुछ दिनों पहले एक तेल टर्मिनल पर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद 23 लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका बताई जा रही है। वहीं, पहले घायलों की संख्या 178 थी जो बढ़कर अब 241 हो गई है।
विस्फोट की वजह से सैंकड़ों लोग इलाके से भाग गए
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के रिपोर्टर के मुताबिक, विस्फोट ने कोनाक्री शहर के कलौम जिले को नुकसान पहुंचाया है। इस विस्फोट से आसपास के कई घरों की खिड़कियां उड़ गईं हैं जिससे सैकड़ों लोग इलाके से भागने को मजबूर हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal