कोनहारा घाट पर हो रहा आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार

बिहार: सोमवार अहले सुबह से ही पटना के सायण निलयम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी की आंखें नम थी। किशोर कुणाल के चाहने वालों ने कहा कि हमलोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आचार्य अब हमारे बीच नहीं रहे।

महावीर मंदिर न्याय के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। कोनहारा घाट पर उनका पार्थिव शरीर पहुंच चुका है। बेटे सायन कुणाल और समधी अशोक चौधरी ने उन्हें कंधा दिया। वहीं उनकी बहू और सांसद शांभवी भी अंदिम विदाई देने कोनहारा घाट पर पहुंची हैं। घाट पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सभी की आंखें नम हैं।

इससे पहले पटना के सदाकत आश्रम कुर्जी के पास गौशाला रोड स्थित आवास पर से उनकी शव यात्रा निकली। शव यात्रा यह कुर्जी, राजीव नगर, अटल पथ होते हुए महावीर मंदिर पहुंची। आचार्य का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए महावीर मंदिर के पास करीब सवा घंटे तक रखा गया। इस दौरान लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी की आंखें नम थीं। आचार्य के बेटे और बहू फूट-फूट कर रोते दिखे। आचार्य की शव यात्रा गांधी सैदान से मरीन ड्राइव होते हुए गाय घाट तक शव यात्रा पहुंची। इसके बाद गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट पर शव यात्रा पहुंची।

इधर, सोमवार अहले सुबह से ही पटना के गोसाईं टोला स्थित सायण निलयम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी की आंखें नम थी। किशोर कुणाल के चाहने वालों ने कहा कि हमलोगों को विश्वास ही नहीं होना कि आचार्य अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार की तरह आज भी राजनीतिक पार्टी के नेता और प्रशासनिक अधिकारी सायण निलयम में श्रद्धांजलि दे रहे।

बता दें कि महावीर मन्दिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीरआरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, हाजीपुर के कौनहारा पर विशालनाथ अस्पताल का स्थापना भी आचार्य किशोर कुणाल द्वारा किया गया था। पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट् रामायण मन्दिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था। बिहार सरकार के कई मंत्री एवं केंद्र सरकार के कई मंत्री आचार्य किशोर कुणाल के दाह संस्कार में हाजीपुर के कौनहारा घाट में शामिल होंगे।

आचार्य किशोर कुणाल जी के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा का मार्ग इस प्रकार है…

गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी (निवास स्थान से आरंभ)
कुर्जी
राजीव नगर
अटल पथ
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर (दर्शन हेतु)
गांधी मैदान
मरीन ड्राइव
गायघाट
गांधी सेतु होते हुए
कोनहारा घाट, हाजीपुर (अंतिम संस्कार स्थल)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com