महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की।
मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पौड़ी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गैंग का लीडर नाइजीरियन व्यक्ति निकला। पुलिस ने गैंग लीडर समेत चार लोगों को फरीदाबाद से धर दबोचा।
रघुवीर सिहं नेगी, निवासी कोटद्वार ने पुलिस को शिकायत दर्ज की थी कि उनके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर तीन लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा जर्द किया था।
जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन में पुलिस ने दबिश शुरू की। टीम ने चिनोंसो रोयकता, ममता, ऊषा श्रीवास्तव एवं मौहम्मद ताहिर उर्फ कासिम को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal