कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। 65 हजार एकड़ में फैली इस आग ने अब 2.3 लाख एकड़ जंगलों को अपने कब्जे में ले लिया है। 1932 के बाद से यह 5वीं सबसे बड़ी आग है। इस आग की वजह से 2.5 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
इस भीषण आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 50 किमी की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से यह आग और भी खतरनाक होती जा रही है। इस वजह से सरकार ने लोगों से उनका घर खाली कर देने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था और इमरजेंसी लागू करवा दी थी।
आग इतनी भीषण है कि एक हजार से ज्यादा घर और इमारतें नष्ट हो गई हैं। यहां तक कि 90 हजार घरों में बिजली नहीं है। आग बुझाने के लिए 5800 से ज्यादा दमकल कर्मी लगे हुए हैं। आपको बता दें कि बीते अक्टूबर में भी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी थी जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी।