उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूबे की कमान संभाले हुए एक साल से ज्यादा बीत गया है. वो अपने पहले साल के कामकाज का हिसाब भी दे चुके हैं और हर मंच से बीजेपी राज में सूबे के विकास को गति मिलने के दावे करते हैं. इस बीच उनकी अपने सहयोगी और उपमुख्यमंत्री से नाराजगी को लेकर भी अक्सर खबरें आती रहती हैं.यूपी की सियासत में लंबे वक्त से गर्माए इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने शो ‘सीधी बात’ में जवाब दिया. इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से श्वेता सिंह ने सवाल किया कि शुरुआत में दोनों उप-मुख्यमंत्री बगल में नजर आते थे, लेकिन अब ऐसा कम दिखाई देता है. इस पर योगी आदित्यनाथ ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और कहा कि ऐसा नहीं है.
केशव मौर्य के सवाल पर ये बोले योगी
इसके बाद जब योगी आदित्यनाथ से विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ खटपट का सवाल किया गया तो योगी आदित्यनाथ ने अपने जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको लखनऊ में डेरा डाल लेना चाहिए, आपको सब साथ नजर आएंगे.’
अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में मिली हार पर भी जवाब दिया. साथ ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव की हिंदुत्व की तरफ बढ़ती राजनीति पर भी विचार रखे. इसके अलावा उन्होंने अपने अयोध्या प्लान के बारे में भी बताया.