यदि घर में या घर के आस पास पेड़ पौधे लगाएं जाएँ तो इससे न केवल पूरा वातारवरण खुशनुमा बन जाता है, बल्कि इससे चारो तरफ हरियाली सी छा जाती है. इसके इलावा यदि घर के आस पास पेड़ पौधे हो तो घर में रहने वाले लोगो को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहती है.
इसलिए यदि आपको भी गार्डनिंग का शौक है और आप भी पेड़ पौधे उगाने में दिलचस्पी रखते है, तो आज हम आपके लिए एक बढ़िया सी ट्रिक लाएं है.
गौरतलब है, कि घर में पेड़ पौधे लगाने से पहले बहुत से लोग मिटटी को उपजाऊ बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. मगर क्या आप जानते है, कि आप केवल केले और अंडे की मदद से ही घर में एक हेल्थी पौधा लगा सकते है.
जो आपके वातारवरण के लिए पूरी तरह से स्वास्थ्यवर्धक भी रहेगा. जी हां आपको भले ही ये जान कर हैरानी हो रही होगी, पर ये तरीका वास्तव में लाभकारी है.
इसके लिए आपको केवल इतना करना है, कि गड्डा खोद कर उसमे सबसे पहले एक केला और एक अंडा डाल दीजिये. फिर उसी गड्डे में पौधा लगा दीजिये. गौरतलब है, कि अंडे में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन तथा केले में मौजूद पोटेशियम पौधे को अच्छे से बढ़ने और स्वस्थ रखने में मदद करते है.
ऐसे में जैसे जैसे यह पौधा बढ़ा होगा, इसका असर आप खुद देख पाएंगे.
इसका मतलब ये है, कि आप बिना किसी केमिकल के अपने घर में नेचुरल तरीके से पौधे उगा सकते है और अपने वातावरण को स्वच्छ रख सकते है. तो बिना देर किए आज ही ये तरीका आजमाइए और छायादार पेड़ पौधे उगाइए.