नैरोबी। केन्या के अधिकारियों ने बताया कि नाकुरु काउंटी के सोलई में पटेल बांध के टूट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के चलते सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।
पुलिस के प्रवक्ता जोसेफ कियोको ने बताया कि जलाशय की सीमा से लगने वाले न्याकिनयुआ फार्म पर बने घर भी तेज बहाव की चपेट में आ गए। बारिश के चलते बाढ़ आने से केन्या में पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है।
इस घटना के बाद यह संख्या और बढ़ गई। एक बयान में नाकुरु के गवर्नर ली किन्यांजुई ने निवासियों को आश्वासन दिया कि वे प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और चिकित्सीय सुविधाएं दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे। अभी तक 40 लोगों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है।