केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 08 हजार 993 पहुची अब तक 8,884 लोग की हुई मौत

देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. शनिवार को करीब 13 हजार नए मामले सामने आए और करीब 400 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 08 हजार 993 हो गई है, जिसमें 8,884 लोग जान गंवा चुके हैं.

पंजाब के बाद अब भोपाल में भी छुट्टी वाले दिन लॉकडाउन रहेगा. शनिवार और रविवार को भोपाल में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को ही अनुमति दी गई है.

पूरा देश इस समय अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. वहीं पंजाब एक बार फिर से लॉकडाउन की तरफ आगे बढ़ रहा है. हालांकि सरकार ने फिलहाल वीकेंड या छुट्टी वाले दिन ही संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है.

इस दौरान सिर्फ एसेंशियल सर्विस वालों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी. एक बार फिर से पंजाब के बॉर्डर को सील किया जाएगा. वहीं पंजाब की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी इंटर स्टेट बस सर्विस बंद कर दी गई हैं.

विमान या ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अब 14 दिनों तक अपने घरों में क्वारनटीन रहना होगा. दरअसल पिछले कुछ दिनों में ट्रैवल हिस्ट्री वाले कई कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,202 हो गई है.

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने के बाद अब मृतकों की संख्या 471 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 390 नए मामलों में से 273 पुणे नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से संबंधित हैं.

बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,096 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक राज्य में 35 लोगों की मौत हुई है.

विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से अब तक संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. वह सात जून को दिल्ली से जहानाबाद आया था और उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. राज्य में कुल संक्रमित लोगों में से 3,316 ठीक हो चुके हैं जबकि 2,745 लोगों का इलाज चल रहा है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com