केंद्र सरकार का मानना हैं- भूकंप के कारण काला पड़ा ब्रह्मपुत्र का पानी…
December 4, 2017
Main Slide, बड़ीखबर, राष्ट्रीय
अपने उद्गम स्थल दक्षिणी तिब्बत से निकल कर भारत में प्रवेश करने वाली ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रंग काला होने की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने अध्ययन शुरू कराया है। इस अध्ययन की शुरुआती जांच में संभावना जताई गई है कि क्षेत्र में आए भूकंप की वजह से नदी का पानी काले रंग में तब्दील हो गया हो।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह जानकारी दी। जल संसाधन राज्य मंत्री ने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी में प्रदूषण और इसके पानी के काले रंग में हुई तब्दीली की रिपोर्ट हमें मिली है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने इस रिपोर्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। नदी के नजदीक रहने वाले लोगों को उससे दूर भीतर बुला लिया गया है।
इस बात की काफी संभावना है कि प्राकृतिक वजहों से नदी के पानी का रंग बदल गया हो। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि बीते 17 नवंबर को तिब्बत में आए उच्च तीव्रता के भूकंप की वजह से नदी का रास्ता अस्थाई तौर पर अवरुद्ध हो गया था। संभव है कि इसी वजह से नदी में कई तरह की चीजें आ गई हों।
बता दें कि हाल ही में इस घटना की बाबत अरुणाचल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद निनांग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि जाड़े के मौसम में नदी के पानी के रंग का बदलना एक असामान्य घटना है।
पत्र में उन्होंने चीन द्वारा नदी की धारा को बदलने के लिए यूनान प्रांत में 600 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाए जाने की ओर भी केंद्र का ध्यान आकर्षित कराया था। हालांकि, इससे पहले ही चीन इस तरह के निर्माण की बात से इनकार कर चुका था।
केंद्र सरकार का मानना हैं- भूकंप के कारण काला पड़ा ब्रह्मपुत्र का पानी... 2017-12-04