नागरिकता कानून में संशोधन के बाद से ही देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयन्त जय पण्डा ने CAA पर चर्चा करने के लिए रविवार शाम 8 बजे बॉलीवुड सेलेब्स के साथ होटल हयात में एक मीटिंग रखी थी. इस मीटिंग में काफी सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत नहीं की.
निमंत्रण पत्र में डिनर के लिए इनवाइट किया गया था. इस मीटिंग में रितेश सिधवानी, भूषण कुमार, शान, अनु मलिक, रमेश तौरानी, राहुल रावेल, प्रसून जोशी, कुणाल कोहली, रणवीर शौरी, अभिषेक कपूर, कैलाश खेर, शशि रंजन, अनु रंजन और उर्वशी रौतेला ने शिरकत की.
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, सुशांत सिंह राजपूत, निखिल आडवाणी समेत कई सेलेब्स शुरू से ही लगातार इस कानून का जमकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में इन सेलेब्स को इस मीटिंग के लिए निमंत्रण भी नहीं दिया गया.