केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की CAA पर हुई बड़ी बैठक पर नहीं पहुचे बड़े सितारे

नागरिकता कानून में संशोधन के बाद से ही देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयन्त जय पण्डा ने CAA पर चर्चा करने के लिए रविवार शाम 8 बजे बॉलीवुड सेलेब्स के साथ होटल हयात में एक मीटिंग रखी थी. इस मीटिंग में काफी सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत नहीं की.

निमंत्रण पत्र में डिनर के लिए इनवाइट किया गया था. इस मीटिंग में रितेश सिधवानी, भूषण कुमार, शान, अनु मलिक, रमेश तौरानी, राहुल रावेल, प्रसून जोशी, कुणाल कोहली, रणवीर शौरी, अभिषेक कपूर, कैलाश खेर, शशि रंजन, अनु रंजन और उर्वशी रौतेला ने शिरकत की.

हालांकि इस मीटिंग को लेकर खबरें थी कि इसमें जावेद अख्तर, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, रवीना टंडन, बोनी कपूर, कंगना रनौत और मधुर भंडारकर भी पहुंचेंगे लेकिन इनमें से किसी ने भी पीयूष गोयल के साथ हुई मीटिंग में शिरकत नहीं की.
इस बैठक का मकसद फिल्मी हस्तियों को नागरिकता कानून में संशोधन के तमाम पहलुओं से अवगत कराना और इससे जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करना है ताकि बाद में इन मशहूर फिल्मी हस्तियों की मदद से लोगों में नागरिकता कानून में संशोधन से जुड़े भ्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा सके.

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, सुशांत सिंह राजपूत, निखिल आडवाणी समेत कई सेलेब्स शुरू से ही लगातार इस कानून का जमकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में इन सेलेब्स को इस मीटिंग के लिए निमंत्रण भी नहीं दिया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com