केंद्रीय कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए बढ़ा सकती: मोदी सरकार

सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों को आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance में बढ़ोतरी कर सकती है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई 2019 से लेकर दिसंबर 2019 के बीच महंगाई बढ़ने के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए (DA) बढ़ा सकती है।

गौरतलब है कि सरकार ने जुलाई 2019 से अक्टूबर 2019 तक के महंगाई के आंकड़ों को जारी किया था। इसके बाद से ही 4 फीसदी डीए बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी होती है। जनवरी और जुलाई में बढ़ी हुई महंगाई के आधार पर सरकार इसे लेकर निर्णय लेती है। ऐसे में जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों को यह सौगात मिल सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com