किसान आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानूनों के विरोध में अपने अवार्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन जा रहे खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। पहलवान करतार सिंह ने बताया कि हम 30 खिलाड़ी पंजाब और अन्य राज्यों से हैं जो अवार्ड वापस करना चाहते हैं।

पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज अकाल तख्त, अमृतसर में किसानों के समर्थन में अरदास का आयोजन किया।कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।
किसान हर हाल में तीनों कानूनों को निरस्त करवाने के लिए डटे हुए हैं। इसके समर्थन में किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।
देश भर में किसानों द्वारा बुलाए गए इस बंद को समर्थन मिल रहा है। तमाम राजनीतिक पार्टियां किसानों को समर्थन में सामने आई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजान किए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal