बता दें कि पाकिस्तान ने 10 नवंबर को ‘मानवीय आधार पर’ जाधव की पत्नी को उनसे (जाधव से ) मिलने की अनुमति दी थी. भारत ने पाकिस्तान से पत्नी के साथ मां को भी एक भारतीय राजनयिक के साथ जाधव से मिलने देने की अनुमति मांगी थी. कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव की 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मिलने की बात कही जा रही है. जाधव को 10 अप्रैल को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.