कुरुक्षेत्र पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी का भव्य स्वागत, CM खट्टर से की मुलाकात...

कुरुक्षेत्र पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी का भव्य स्वागत, CM खट्टर से की मुलाकात…

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी हैं और इस समय मुख्यमंत्री खट्टर के साथ हैं। यहां वे गीता जयंती समापन समारोह में हिस्सा लेंगी। समारोह के दौरान ही उनका अभिनंदन किया जाएगा। वह हेलीकॉप्टर से यहां पहुंची। इससे पहले मानुषी छिल्लर आज देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से ‌मिलीं। इस मुलाकात को लेकर मानुषी इतनी उत्साहित थीं कि उन्होंने ट्विटर पर भी इसे शेयर किया।कुरुक्षेत्र पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी का भव्य स्वागत, CM खट्टर से की मुलाकात...
1 दिसंबर को मानुषी का सोनीपत जिले में गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में भव्य अभिनंदन होगा। यहां मानुषी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और तृतीय वर्ष की छात्रा है। कॉलेज प्रशासन भी मानुषी के अभिनंदन को लेकर तैयारियों में जुट गया है। यह जानकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. योगेंद्र मलिक ने दी। 

खट्टर सरकार मानुषी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर विश्व पटल पर देश का नाम चमकाने वाली मानुषी छिल्लर को सरकार बहुत बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही, अगर वे मान जाएं तो। दरअसल, सरकार मानुषी छिल्लर को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी कर रही है। बस मानुषी से इसके लिए सहमति लेनी है। अगर मानुषी इसके लिए तैयार हो जाती है तो सरकार आगे की प्रक्रिया को शुरू कर देगी।

इसके अलावा भी महिला उत्थान के लिए चलाए जा रहे अन्य किसी कार्यक्रम से अगर मानुषी जुड़ना चाहती हैं तो सरकार सहयोग करेगी। हरियाणा की बेटियां अभी तक केवल खेलों में आगे आकर दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही थी। लेकिन मानुषी छिल्लर ऐसी पहली बेटी है, जिसने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखकर मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है।

ऐसे में मानुषी छिल्लर से बेटियों को इस क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। इसको देखते हुए ही प्रदेश सरकार मानुषी छिल्लर को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की पहले ही दो ब्रांड एंबेसडर है, जिनमें अभिनेत्री परिणिता चोपड़ा और ओलंपिक की पहली महिला मेडलिस्ट साक्षी मलिक शामिल है।

सरकार मानुषी को कोई पद या काम ऑफर नहीं करेगी

हरियाणा सरकार मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को अपनी तरफ से कोई पद या काम ऑफर नहीं करेंगी। सरकार ने कोई भी पद या कार्य चुनने का फैसला मानुषी पर ही छोड़ दिया है। मानुषी को सम्मानित करने के बाद सरकार उसकी इच्छा जानेगी। जिस भी क्षेत्र में वह काम करने की इच्छुक होंगी, सरकार उसी का जिम्मा सौंप देगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मानुषी प्रदेश के साथ ही देश का गौरव है। उससे ही जानेंगे कि वह क्या चाहती हैं। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के दौरान मां पर पूछे सवाल के जवाब से वह आत्म विभोर हैं। मां जीवन जीने के लिए आगे बढ़ाती है। मां आगे बढ़ने का आशीर्वाद देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com