साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और साउथ के सुपरस्टार नितिन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रंग दे’ का ट्रेलर शुक्रवार 19 मार्च को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को कुरनूल में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया था। फिल्म ‘रंग दे’ का ट्रेलर आने के बाद से ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये एक रोमांटिक ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है।

ट्रेलर की शुरुआत नितिन और कीर्ति सुरेश के बचपन से होती है और कीर्ति हर क्षेत्र में अपना बेस्ट देती हैं। तो वहीं नितिन अपनी पढ़ाई में पास होने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म उनके और उनके परिवार के बीच मतभेदों के बारें हैं, जो अपने मतभेदों के चलते इस कपल की खुशीयों में बाधा बनते हैं।
फिल्म के निर्देशक एटलुरी वेंकी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक्टर नितिन, एक्ट्रेस कीर्ति और टीम मेंबर को टैग करते हुए फिल्म के ट्रेलर को शेयर कर लिखा, तैयार हो जाइए एक रोलर कोस्टर सवारी के लिए फिल्म ‘रंग दे’ 7 दिनों बाद आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 26 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं।’ वहीं उनके ट्रेलर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कुछ हैशटैग ट्रेंड करने लगे। जिससे पता चलता है कि फैंस इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal