बिग बॉस की विजेता रह चुकीं गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले है। शादी के कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपनी शादी का कार्ड साझा किया है। यह कोई नॉर्मल कार्ड नहीं है बल्कि इसमें उनकी लॉकडाउन लव स्टोरी की झलक है। गौहर और जैद का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर चुका है।

जैद और गौहर की लॉकडाउन लव स्टोरी: गौहर और जैद एक ग्रॉसरी स्टोर पर मिले थे जिसके उपरांत जैद ने उनको इंस्टाग्राम पर मेसेज कर दिया है। इस मेसेज में जैद ने लिखा था कि आज तक उन्होंने गौहर से खूबसूरत औरत नहीं देखी। लॉकडाउन के बावजूद दोनों एक-दूसरे से मिलने का समय निकाल लेते है। दोनों के मध्य कई सिमिलैरिटीज हैं जो उनके बॉन्ड को मजबूत बनाती हैं।
22 दिसंबर से शुरू होंगी सेरिमनीज: शुक्रवार को गौहर और जैद डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर नज़र आए थे। गौहर और मनीष के मध्य बहुत पुरानी दोस्ती है। वे मनीष को इन्वाइट करने गए थे। गौहर और जैद की वेडिंग सेरिमनीज 22 दिसंबर को शुरू की जाएगी। उनकी बहन निगार खान इस महीने आ चुकी हैं। उनका बाकी परिवार दुबई में है, जो कि जल्द ही आने वाला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal