कई बार देखा गया है कि अचानक ही व्यक्ति के जीवन में सबकुछ उथल-पुथल होने लगता है। ऐसे में उसे समझ नहीं आता है कि सब कुछ सही करने के बावजूद आखिर उसका जीवन परेशानियों से क्यों घिरता जा रहा है। तंत्र-मंत्र के अनुसार, कुछ खास तरह के तोहफे लेकर घर में रखने से व्यक्ति की बर्बादी के दिन शुरु हो जाते हैं।
गिफ्ट में कौन-कौन सी चीज़ें न लें:
# डूबते हुए जहाज की मूर्ति उपहार में मिलना और उसे घर में रखना अशुभ फलदायक होता है। इससे आर्थिक नुकसान होता है।
# चाकू छुरी न तो किसी को उपहार में देना चाहिए और अगर कहीं से मिले तो उसे घर में नहीं रखना चाहिए। यानि उपहार में चाकू का लेन देन न करें इससे परिवार में कलह होता है।
# कभी किसी को काले वस्त्र उपहार में नहीं देना चाहिए। अगर कोई आपको यह देता है तो यह अपशकुन माना जाता है। यह दुःख, कष्ट और पीड़ादायक माना जाता है। इसे मृत्यु कारक भी माना गया है।
# जूते को उपहार में देना जुदाई का प्रतीक माना जाता है। प्रेमियों को इसे एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए इससे दोनों की राहें अलग हो जाती हैं।
# रुमाल उपहार में देना दुखकरक माना गया है। इससे जीवन में कष्ट आता है। बहुत से लोग घड़ी उपहार में देते हैं जबकि घड़ी उपहार में देना जीवन में प्रगति को रोकना माना जाता है।