अयोध्या मामले पर फैसले की घड़ी को नजदीक आता देख यूपी पुलिस भी तैयारी कर रही है. यूपी पुलिस पर राज्य की कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने की अहम जिम्मेदारी है.

यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि किसी भी हालत में किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अगले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट इस विवाद पर अपना फैसला सुना सकता है. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अयोध्या मामले के फैसले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, सभी डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे पूरी मशीनरी चुस्त-दुरुस्त रखें और जनता से संपर्क बनाकर रखें.
उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की खुफिया शाखा भी काम कर रही है और अहम सूचनाएं इकट्ठा कर रही है. डीजीपी सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी, और अगर जरूर पड़ती है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान लगाए जाएंगें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal