दिल्ली में किसान आंदोलन : किसानों की ट्रैक्टर ट्राली कैंटर से टकरा गई। हादसे में पटियाला के दो किसानों की मौत हो गई और चार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हरियाणा के करनाल में तरावड़ी में हुआ।
वहीं मंगलवार दोपहर करनाल हाईवे पर नीलोखेड़ी के नजदीक एक रोडवेज बस ने किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रॉली पलट गई और इसमें सवार 5 किसानों को मामूली चोट आई।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के पटियाला के सपेड़ा गांव के रहने वाले 11 किसान सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल होने गए थे। सोमवार आधी रात को सभी किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली नेशनल हाईवे में तरावड़ी फ्लाईओवर पर पहुंचे तो एक कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी।