यूपी के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया।विरोध कर रहे किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है।
किसानों की मांग है कि मौजूदा समय के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है।
जिलाधिकारी का कहना है कि ‘ट्रांस-गंगा सिटी एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट है, किसानों को मुआवजा दिया गया है। किसानों के गुट हैं जो अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को गुमराह कर रहे हैं, इसके बावजूद कि उनकी शिकायतों का समाधान पहले ही हो चुका है।
बवाल बढ़ता देखा लोगों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद करीब 13 थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मौके पर खुद डीएम देवेंद्र पाण्डेय ने किसान नेताओं के साथ बात की। फिलहाल मौके पर पीएसी भी पहुंची है। हालात अभी काबू में बताये जा रहे हैं।