भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 115वीं जयंती पर विधानसभा भवन के प्रांगण में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूपी के अलग-अलग जिलों के उन किसानों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने कम लागत में फसल का ज्यादा उत्पादन किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का मार्ल्यापण कर किया। उन्होंने कहा हमने कम समय में किसानों को ज्यादा लाभ पहुंचाया। मौजूदा समय में किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं।
हमारी सरकार किसानों की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है। योगी ने किसानों से वादा किया कि सरकार समय पर खाद, बीज और पानी मुहैया कराएगी। पह आज उन किसानों को सम्मानित किया जिन्होंने कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।
वे किसान जिन्होंने खेती की कम लगात में फसलों का ज्यादा उत्पादन किया है, सीएम और कृषि मंत्री ने उन्हें चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।