संशोधित कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे किसान किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं हैं। पहले उन्होंने प्रदर्शन स्थल बदलकर केंद्र द्वारा बातचीत किए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अब सरकार के प्रस्ताव पर नया प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है।
किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली जाने के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। एनसीआर की फैक्टरियों को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिंघु बॉर्डर पर आज फिर किसानों की बैठक शुरू हो गई है। फिलहाल सभी किसान संगठन आपस में बैठक कर रहे हैं। इसमें वे सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं।
अंबाला में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जमकर किसान एकता जिंदाबाद का नारा लगाया। उन्होंने पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे के बाहर मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।