‘किसानों के गन्ने के बकाए का भुगतान करो या जेल जाओ’: CM योगी

रविवार को किसान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिल मालिकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा अगर किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। चीनी मिल मालिकों को फटकार लगाते हुए योगी ने कहा कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पाटला गांव में उनकी प्रतिमा के अनावरण के लिए यहां आए थे। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर 325 करोड़ रुपए की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

इसके अलावा रविवार को लखनऊ में आयोजित ‘युवा कुंभ’ को भी सीएम योगी ने संबोधित किया। ‘युवा कुम्भ’ को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘भारत एक राष्ट्र है, उसकी एक ही संस्कृति है। भारत की एक सोच है। यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंगरूप, बोली भाषा अलग-अलग हो सकती है। भारत राजनीतिक रूप से भले ही अलग-अलग रहा हो, लेकिन उसकी एक संस्कृति है, जो हिन्दू संस्कृति के रूप में जानी जाती है। इस पर हम सबको गर्व होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘यहां कुछ लोग रामजन्मभूमि के बारे में बोल रहे थे। मित्रों, यह कार्य जो भी करेगा, जब भी करेगा, यह कार्य हम ही करेंगे, कोई दूसरा नहीं कर पाएगा।’

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘जो लोग राम और कृष्ण को मिथक मानते रहे हैं उन लोगों द्वारा जनेऊ दिखाकर और गोत्र बताकर भरमाने का प्रयास किया जा रहा है।’ उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘हम लोग वर्तमान में चल रहे इस अभियान को बहुत नजदीक से समझने का प्रयास करें। कौन वे लोग हैं जो अपनी मातृभूमि और अपनी राष्ट्रमाता के प्रति षड्यंत्र करने में संलिप्त हैं। अगर हम आज इसे समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो हमारी इस युवा ऊर्जा के लिये, हमारी इस प्रतिभा के लिये इससे बड़ा दुखदायी अवसर और नहीं होगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com