नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में शनिवार सुबह 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव उसके कमरे में मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली रेनू के मकान में किराये पर रहने आई अज्ञात महिला का कमरा बाहर से बंद है तथा कमरे से बदबू आ रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सामने मकान की कुंडी खोली तो देखा कि महिला का शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि महिला के गले पर निशान हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
महिला 30 जुलाई को ही अपने किसी पुरुष दोस्त के साथ यहां रहने आई थी। घटना के बाद से महिला का दोस्त फरार है। पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है और महिला की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal