तमाम कोशिशों के बावजूद दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. वियतनाम में हुई हनोई शिखर वार्ता के नाकाम रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने एक सेटेलाइट साइट का नए सिरे से निर्माण किया तो वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से बहुत निराश होंगे . उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि उसने एक नए प्रकार के टैक्टिकल निर्देशित हथियार का निरीक्षण किया है. किम जोंग उन ने बुधवार को एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस द्वारा हथियार की फायरिंग का निरीक्षण किया. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने कहा, ‘हथियार प्रणाली का विकास पीपुल्स आर्मी की युद्ध शक्ति बढ़ाने में बहुत अहमियत रखता है.’
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन