बॉलीवुड की बादशाह शाहरुख़ खान को रोमांस का किंग कहा जाता है. वह असल लाइफ में भी उतने ही रोमांटिक है, जितने की परदे पर उनके किरदार होते है. शाहरुख ने शोहरत मिलने से पहले ही गौरी खान से शादी कर ली थी. दोनों की शादी को 25 साल हो चुके है. गौरी भले ही फिल्मो से दूर रहती हो. लेकिन फिर भी उनके ग्लैमरस और हॉट लुक्स के चर्चे आये दिन होते रहते है.
आज हम आपको गौरी की कुछ बेहद हि ग्लैमरस तस्वीरें दिखाने जा रहे है. जिन्हें देखने के बाद आप खुद कहेंगे की शाहरुख़ की बीवी किसी हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. गौरी शाहरुख़ का उनके फ़िल्मी बिज़नस में पूरा सहयोग करती है.
यहाँ तक की शाहरुख़ से जुड़े सरे निजी और फाइनेंस संबंधी फैसले भी वही करती है. इसके अलावा वह एक जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर है. हाल ही में उन्होंने ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे रणबीर कपूर के नए घर का इंटीरियर डेकोरेट किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal