धनबाद स्थित सिटी स्टाइल के पास उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब एक स्कूटी पर सवार कॉलेज जा रही छात्रा को तेज रफ्तार से आ रही सेंट्रो कार ने जोरदार टक्कर मार दी.

झारखंड के धनबाद में गलत तरीके से कार चला रहे शख्स को तब झटका लगा जब एक स्कूली छात्रा ने थप्पड़ों की बरसात कर दी. हंगामा बढ़ते देख वहां पुलिस भी आ गई. पुलिस के सामने भी छात्राओं का गुस्सा कम नहीं हुआ और कार में बैठे शख्स का कॉलर पकड़कर उसे बाहर निकालने लगी.
इस टक्कर से स्कूटी गिर गई और दोनों छात्राओं को चोटें आईं. इसके बाद छात्रा कार चले रहे शख्स के पास गई तो कार ड्राइवर अपनी गलती मानने से इनकार करने लगा और उल्टा छात्राओं को ही दोष देने लगा.
इस पर छात्राओं को गुस्सा आ गया और वह कार को चला रहे रसूखदारों की सड़क पर फजीहत करने लगी. इतने से बात नहीं बनी तो छात्रा ने कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स को 4-5 थप्पड़ जड़ दिए. हंगामा देखकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसके बाद मामले को बिगड़ता देख कार चालक ने भागने की कोशिश की तो ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे पकड़ लिया.
इसके बाद सेंट्रो कार सवार ने दोनों छात्राओं से माफी मांगी. इसके बाद छात्राओं का भी दिल पसीज गया और कार ड्राइवर को माफ कर दिया
इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद एक राहगीर ने उनकी मदद की और मोटर साइकिल से छात्राओं को छोड़ा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal