हमारी भारतीय संस्कृति में किसी भी तरह के तीज –त्यौहार हो उनमे महिलाओं की डिमांड सबसे ज्यादा मेंहदी को लेकर बढ जाती है जो उनके हाथों को और भी खूबूसरत बनाते है। किसी भी शुभ कार्य में महिलाओं को मेंहदी लगाना हमेशा से एक विशेष महत्व रखते हुए आया है। अगर दुल्हन के मेंहदी स्टाइल को लेकर बात करें दुल्हन को अक्सर हाथों में भरे हुए हाथों लगवाना ज्यादा पसंद करती है पर इन दिनों एक मेंहदी को लेकर एक खास फैंशन देखा जा रहा जिसे दुल्हन सिंपल लुक में लगवाना ज्यादा पसंद कर रही है। जो काफी यूनिक भी और काफी खूबसूरत भी नजर आता है। आज मिनीमल डिज़ाइन्स इन दिनों मेंहदी में काफी पॉप्युलर हो है। अरेबिक, जियोमेट्रिक और बूटी मेहंदी देखने इन दिनों काफी फेमस हो रहे है।
देखें मेंहदी के यें खास डिजाइऩ….




ये भी पढ़े:
- अगर है बाल झड़ने की प्रोब्लम, तो जरुर अपनाएं यें ब्यूटी टिप्स
- तो क्या पाको पता है, महिलाएं इसलिए पहनती है बाजूबंद
- तो बनारसी लुक के साथ अपने ड्रैसिंग स्टाइल को दें ग्लैमरस लुक का तड़का
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal