बुरे दौर से गुजर रहे ब्राजील के फुटबाल क्लब कापेकोएंसे ने कोच विनिसियस इयूट्रोपियो को हटा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस रविवार को क्रोजेइरो ने कापेकोएंसे को 2-1 से मात दी थी जो क्लब की लगातार तीसरी हार थी। इस हार के कारण क्लब ब्राजीलियाई सेरी-ए में 20 टीमों की अंक तालिका में 18वें स्थान पर आ गई है और उस पर लीग से निष्कासन का खतरा मंडरा रहा है।
कापेकोएंसे ने एक बयान में कहा, “हम विनिसियस के क्लब में दिए गए योगदान की सराहाना करते हैं और इसका सम्मान भी करते हैं। साथ ही उन्हें भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं।”
ये भी पढ़े: अभी-अभी: गृह मंत्री राजनाथ सिंह बेहद अहम बयान, बोले- 5C से ही आएगी कश्मीर में खुशहाली
विनिसियस इसी साल जुलाई में वेग्नर मानसिनि के स्थान पर क्लब के कोच बने थे। उनके रहते हुए टीम ने चार जीत, दो ड्रॉ और 11 हार का सामना किया है।