हमारे कान में अगर गलती से कोई कीड़ा या कुछ ओर चला जाये तो हम परेशान हो जाते है. यहाँ तक की इसके लिए हमे डॉक्टर की शरण में भी जाना पड़ सकता है. किन्तु हाल ही में जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक शख्स ने अपनी समझदारी से कान में घुसी मकड़ी को बाहर निकाल दिया.

रात को सोते समय शख्स को पता चला की उसके कान में कुछ घुस गया है तो उसने डॉक्टर के पास जाने के बजाय अपने साथी से कान में ड्राप डालने को कहा. जब उसके साथी ने कान में लिक्विड डाला तो मकड़ी डूबने से बचने के लिए बाहर आ गयी. वह कान में तब तक ड्राप डालता रहा जब तक कान से मकड़ी बहार न आयी. इस तरह से उसने मकड़ी को बहार निकाल दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal